बन कर कमल घर पिया का सजायेगीबाबुल का आंगन वह आज छोड़ जाएगी
नए घर में आज वो रानी बनकर जाएगी
सपने हजारों वो संग अपने लेकर जाएगी
थाम के पिया हाथों कदम बढ़ाएगी
पिया के घर की चौखट को माथे से लगाएगी
हरी लाल चुडियों से घर खुशियों से छनकायेगी
नए नए रिश्तों में जुड़ कर खुद से समजस्य बिठाएगी
माता पिता की सीख को जीवन में उठाएगी
हर रिश्तें को वो बड़ी आत्मिता से निभायेंगी
जब भी होगी दुबिधा कोई पिया के पास जाएगी
हर उलझन का समाधान वो उससे पायेगी
दोस्त की कमी को वो फ़िर भूल जाएगी
धीरे धीरे वो सारा जहाँ उसी में पायेगी
घर की हर समस्या को वो पल में निपटाएगी
माँ बाबा के रूप में सास ससुर को पायेगी
भाई बहिन की कमी वो देवर और ननद से मिटायेगी
पिया के घर को वो मन्दिर बनाएगी
हर रिश्ता वो खुशी खुशी आगे और आगे बढाएगी
चंद दिनों में वो सबके दिलों में दुल्हन प्यारी बन जाएगी
लाल जोड़े में सज़ कर दुल्हन घर पिया के जाएगी...!!!
मधु गुप्ता "अपराजिता"
Shashank मणि Yadava 'सनम'
05-Aug-2023 07:51 PM
खूबसूरत भाव
Reply
Madhu Gupta "अपराजिता"
05-Aug-2023 08:14 PM
बहुत बहुत धन्यवाद और आभार 🙏🙏
Reply
Gunjan Kamal
05-Aug-2023 08:24 AM
👏👌
Reply
Madhu Gupta "अपराजिता"
05-Aug-2023 08:54 AM
Thank you so much🙏🙏
Reply
Varsha_Upadhyay
04-Aug-2023 01:35 PM
बहुत खूब
Reply
Madhu Gupta "अपराजिता"
05-Aug-2023 08:53 AM
बहुत बहुत धन्यवाद🙏🙏
Reply